
गुरुवार।
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में निर्धन एवं अपवंचित वर्ग के बालक-बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने जाने हेतु संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावासों एवं नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावासों के समस्त वार्डनों एवं समस्त जिला समन्वयक बालिका शिक्षा एवं विशिष्ट प्रशिक्षण के साथ ही उन विद्यालयों के प्रधानाचार्य/अध्यापक जिनमें के0जी0बी0वी0 की बालिकाएं नामांकित हैं, के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में मध्याह्न भोजन की उपलब्धता, निःशुल्क पाठय पुस्तक एवं निःशुल्क गणवेश वितरण की स्थिति, पी0टी0ए0 शुल्क एवं विद्यालय प्रबंधन समिति में आवासीय छात्रावासों के वार्डनों की प्रतिभागिता के बारे में जनपदवार समीक्षा की गयी।
राज्य परियेाजना निदेशक द्वारा राज्य स्तर से समस्त आवासीय छात्रावासों को उपलब्ध कराये गये बजट के सापेक्ष उपभोग की न्यून प्रगति पर असन्तोष व्यक्त किया गया। समस्त जिला समन्वयकों एवं वार्डनों को तत्काल धनराशि सम्बन्धित मदों में उपभोग करते हुए व्यय विवरण पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर अपडेट किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। ऑनलाइन समीक्षा बैठक में प्रधानाचार्य-रा0इ0का0 खन्स्यूं एवं प्रधानाध्यापक-रा0पू0मा0वि0 रानीमाजरा द्वारा सजगतापूर्ण प्रतिभाग न किये जाने की स्थिति के सम्बन्ध में तत्काल राज्य परियेाजना कार्यालय को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
राज्य परियोजना निदेशक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि राज्य स्तर पर के0जी0बी0वी0 एवं ने0सु0च0बो0 आवासीय छात्रावासों के साथ भौतिक रूप से समीक्षा बैठक निर्धारित की जाये। भविष्य में ऑनलाइन बैठक में प्रतिभागी सदस्यों द्वारा सजगतापूर्ण व्यवहार न किये जाने एवं वांछित सूचनाओं के अभाव में प्रतिभाग किये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। आवासीय छात्रावासों में निवासित बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं शिक्षण व्यवस्था के प्रति किसी भी स्तर से की गयी कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
बैठक में वन्दना गर्ब्याल, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, हेमलता भट्ट, उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, आकाश सारस्वत, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, अंजुम फातिमा, उप राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, बी0पी0 मैन्दोली, स्टॉफ आफिसर, विजयलक्ष्मी बहुगुणा, समन्वयक, बालिका शिक्षा, समग्र शिक्षा द्वारा प्रतिभाग किया गया।