
देहरादून, 29 सितम्बर 2025: शहर में छोटे बच्चों के बीच हैंड, फुट, माउथ डिजीज (एचएफएमडी) तेजी से फैल रही है। बुखार, गले में दर्द और शरीर पर फफोले जैसे लक्षणों के साथ यह बीमारी बच्चों को परेशान कर रही है।
बाल रोग विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी कॉक्ससैकी वायरस से होती है और एक बच्चे से दूसरे में बहुत तेजी से फैल जाती है। यही वजह है कि अस्पतालों में रोजाना इसके मरीज बढ़ रहे हैं।
स्थिति को देखते हुए कई स्कूलों ने भी अभिभावकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्कूल प्रबंधन ने अपील की है कि यदि बच्चों में बुखार, गले में दर्द या फफोले जैसे लक्षण दिखें तो उन्हें तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और अन्य बच्चों के संपर्क से बचाएं।
मुख्य बिंदु:
देहरादून में बच्चों में एचएफएमडी का तेजी से प्रकोप
बुखार, गले में दर्द और फफोले इसके प्रमुख लक्षण
कॉक्ससैकी वायरस से फैलने वाली यह बीमारी बेहद संक्रामक
स्कूलों ने अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की