देहरादून

देहरादून: शराब के विवाद में घर में सो रहे व्यक्ति की लाठी-डंडे से हत्या

देहरादून: शनिवार की रात भिक्कमपुर गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। 45 वर्षीय राजेश पुत्र सुक्खा की उसके घर में सोते समय पड़ोसी युवक द्वारा लाठी-डंडे और हथियार से वारकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्यारा घटना को अंजाम देकर तुरंत फरार हो गया। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी को इस हत्या का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

घटना का विवरण देते हुए बताया गया कि राजेश और हत्यारोपी दीपक पुत्र राम अवतार के बीच तीन दिन पहले शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। रक्षाबंधन के अवसर पर राजेश की पत्नी और बच्चे रिश्तेदारों के घर गए हुए थे, जिससे वह घर में अकेला था। शनिवार रात लगभग 11 बजे जब राजेश अपने घर के अंदर चारपाई पर लेटा हुआ था, तभी पड़ोसी युवक घर में घुसा और उसके सिर तथा अन्य भागों पर लाठी और हथियार से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरी घटना मात्र एक मिनट से भी कम समय में घटित हुई। घर के पास लगे निजी सीसीटीवी कैमरे में हत्यारा साफ नजर आ रहा है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी हाथ में लाठी जैसा कुछ लिए राजेश के घर में घुस रहा है और एक मिनट से भी पहले वह घर से बाहर निकलकर भागता हुआ दिख रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्यारोपी और मृतक राजेश आपस में दूर के रिश्तेदार थे और अक्सर साथ बैठकर शराब पिया करते थे। ग्रामीणों का मानना है कि शराब पीने को लेकर हुए विवाद ने ही इस हत्या को जन्म दिया। घटना की सूचना मिलने पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारोपी की पहचान करने में पुलिस को मदद मिल रही है। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button