उत्तराखंड
Big Breaking: : 12 खंड शिक्षा अधिकारी समेत 5 सीईओ पर कार्रवाई, पीएम श्री कार्यक्रम में नहीं हुए थे सम्मिलित
देहरादून
राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने पांच सीईओ और 12 बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की है। दरअसल 17 अधिकारियों को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। यह अधिकारी सबमिट में सम्मिलित नहीं हुए। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक ‘पीएम श्री’ केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।
इन विद्यालयों में वह सुविधाएं दी जाएगी जिनको बच्चों की जरूरत है, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने देहरादून में आयोजित कार्यशाला में ना पहुंच कर लापरवाही की है। इससे उनकी विभागीय कार्य के प्रति उदासीनता का पता चलता है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। ईओ सल्ट, बागेश्वर, रायपुर, भीमताल, पौड़ी सहित 12 खंड शिक्षा अधिकारियों और 5 सीईओ पर कार्रवाई हुई है।