उत्तराखंड
हरिद्वार में मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर बड़ा भूस्खलन
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में भारी बारिश के कारण मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन हुआ है. भूस्खलन दुकानों के ठीक नीचे हुआ है. सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने रोपवे और पैदल मार्ग से मां चंडी देवी मंदिर की यात्रा पर रोक लगा दी है

हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में भारी बारिश के कारण बुधवार 23 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया. यहां श्यामपुर थाना क्षेत्र में मां चंडी देवी मंदिर की पहाड़ियों पर बड़ा भूस्खलन हुआ। इस दौरान किसी भी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से रोपवे और पैदल मार्ग से मां चंडी देवी मंदिर की यात्रा पर रोक लगा दी।कोरोना काल के बाद पहली बार मां चंडी देवी मंदिर की यात्रा को रोका गया है। बताया जा रहा है कि भूस्खलन की चपेट में चार दुकानें भी आ गई हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही उत्तराखंड में 23 अगस्त को भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था। इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया था, जो सही साबित हुआ।