बिहार न्यूज़: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर शव घर में छिपाया

सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के धमसेनी गांव में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पति ने विवाद के बाद पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को घर में ही छिपा दिया।गुरुवार देर रात जब शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आरोपी और उसके परिवार के लोग फरार हो चुके थे।
हत्या के बाद शव घर में छिपाया
जानकारी के अनुसार, धमसेनी गांव वार्ड नंबर 6 निवासी रबेन यादव के पुत्र विकास कुमार ने किसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को घर में छिपाकर रखा। जैसे ही लोगों को इस वीभत्स घटना की भनक लगी, उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सौर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी विकास कुमार ने दो साल पहले दिल्ली से युवती को प्रेमजाल में फंसाकर गांव लाकर शादी की थी। हालांकि, वह पहले से शादीशुदा था।सौर बाजार थाना प्रभारी अजय कुमार पासवान ने बताया कि ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर दी है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।