UKD कार्यकर्ताओं पर कानूनी शिकंजा, आशुतोष नेगी और आशीष नेगी पर मुकदमा दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के दो कार्यकर्ताओं आशुतोष नेगी और आशीष नेगी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामला रायपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक रेस्टोरेंट के मालिक ने इन कार्यकर्ताओं पर जबरन वसूली, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है।
26 फरवरी की शाम 06-07 लोग, जो खुद को UKD कार्यकर्ता बता रहे थे, रायपुर स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे। आरोप है कि ये लोग शौकीन सिंह नामक व्यक्ति को अपने साथ लेकर आए और वहां के मालिक डॉ. दीपक गुप्ता और स्टाफ से बदसलूकी करने लगे।
रेस्टोरेंट मालिक का आरोप है कि इन लोगों ने जबरन हंगामा किया और दबाव बनाकर ₹12,600 वसूले। इतना ही नहीं, प्रतिष्ठान की छवि खराब करने और अपमानित करने की धमकी भी दी।
आरोप के मुताबिक, जब पीड़ित पक्ष ने उनकी बात मानने से इनकार किया, तो UKD कार्यकर्ताओं ने जूते से मारने की धमकी दी, गाली-गलौच की और जान से मारने की चेतावनी दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वादी द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया।
मामला:
मुकदमा संख्या: 100/25
धारा: 196/ 308(5)/ 351(2)/ 352 BNS
आरोपी: आशुतोष नेगी, आशीष नेगी और अन्य
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।