
राजस्थान
राजस्थान में करणीसेना चीफ सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सात महीने पहले ही पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को संबंधित इनपुट दे दिया था। बावजूद इसके राजस्थान पुलिस चुप्पी साधकर बैठी रही। यहां तक कि मांगने पर भी गोगामेड़ी को पुलिस सुरक्षा नहीं दिया गया।
करणीसेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है।राजस्थान पुलिस को सात महीने पहले ही गोगामेड़ी की हत्या का इनपुट मिल गया था। यह इनपुट पंजाब पुलिस ने दिया था। इसमें बता दिया था कि एके 47 राइफल से इस वारदात को अंजाम दिया जाना है और इसके लिए शूटर हॉयर हो चुके हैं। इस इनपुट के बाद भी राजस्थान पुलिस चुप्पी साधकर बैठी रही. यहां तक कि गोगामेड़ी को इस इनपुट की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस सुरक्षा की भी मांग की, लेकिन राजस्थान पुलिस ने इसे अनसुना कर दिया था।
जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को सात महीने जब इनपुट दिया था तो जयपुर एटीएस ने इसकी पड़ताल भी की. इसके बाद जयपुर एटीएस ने यह इनपुट एसओजी को बढ़ा दी। बावजूद इसके राजस्थान पुलिस हरकत में नहीं आई. उधर, गोगामेड़ी के समर्थकों ने बताया कि इस इनपुट के बाद गोगामेड़ी ने तीन बार पुलिस से सुरक्षा की मांग की। इस संबंध में लिखित तौर पर डीएम व एसपी को मांगपत्र दिया गया। वहीं कई बार मौखिक तौर पर इस मुद्दे को उठाया गया। बावजूद इसके पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।अब चूंकि गोगामेड़ी की हत्या हो गई है तो पुलिस दौड़ भाग में जुट गई है।