उत्तराखंड

उत्तराखंड में बदलेगा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष, हर्ष मल्होत्रा को मिली चुनाव की जिम्मेदारी

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। भाजपा हाईकमान ने शुक्रवार, 27 जून को इस संबंध में बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद हर्ष मल्होत्रा को उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा संगठन चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. के. लक्ष्मण की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि तीन राज्यों — उत्तराखंड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल — में संगठनात्मक चुनाव कराए जाने हैं। उत्तराखंड की जिम्मेदारी हर्ष मल्होत्रा को, महाराष्ट्र की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को, जबकि पश्चिम बंगाल की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में वर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कार्यकाल काफी पहले समाप्त हो चुका है। अब पार्टी नए चेहरे को मौका देने की तैयारी में है। संगठन द्वारा जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में कई नाम चर्चा में हैं, जिनमें आदित्य कोठारी, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, विनोद चमोली, भगवती प्रसाद और आशा नौटियाल प्रमुख हैं। माना जा रहा है कि नए अध्यक्ष के चयन में संगठनात्मक अनुभव, सामाजिक समीकरण और आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाएगा।

भाजपा के इस कदम को संगठन को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। अब देखना होगा कि उत्तराखंड भाजपा की कमान किस नेता को सौंपी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button