देहरादून: बीकेटीसी अध्यक्ष का कारगी चौक यात्री विश्राम गृह का औचक निरीक्षण, सुविधाओं में सुधार के निर्देश

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज कारगी चौक देहरादून स्थित मंदिर समिति के यात्री विश्राम गृह और कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए विश्राम गृह में सीसीटीवी कैमरे और वाई-फाई कनेक्शन लगाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण से पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष ने विश्राम गृह परिसर में स्थित मां चंद्रबदनी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने विश्राम गृह की विस्तृत जांच की और यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। द्विवेदी ने प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों के लिए उचित अतिथि सत्कार, बेहतर प्रबंधन व्यवस्था और कमरों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने पेयजल की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था और विश्राम गृह के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। बीकेटीसी अध्यक्ष का मानना है कि तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना मंदिर समिति की प्राथमिकता है। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल सहित विश्राम गृह के प्रबंधक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों को जल्द से जल्द लागू करने की बात कही गई है।