बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार और यमकेश्वर क्षेत्र में हुआ भव्य स्वागत

कोटद्वार । बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी का कोटद्वार और यमकेश्वर क्षेत्र में पारंपरिक अंदाज़ में नागरिक अभिनंदन किया गया। ढोल-दमाऊं की गूंज के साथ लोगों ने फूलमालाएं, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अध्यक्ष द्विवेदी ने इस दौरान सिद्धबली हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और महंत दिलीप रावत से भेंट की। थलनदी में उन्होंने श्री कश्यप ऋषि की तपस्थली पर कथा व्यास सर्वानंद शास्त्री गोवत्स द्वारा आयोजित रामकथा का श्रवण किया और व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कार्यकर्ता विद्या दत्त भट्ट को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
कोटद्वार के देवी रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं, मंदिर समितियों और सामाजिक संगठनों ने बीकेटीसी अध्यक्ष का अभिनंदन किया। महिला कार्यकर्ताओं की भी कार्यक्रम में उत्साहपूर्ण भागीदारी रही। दुगड्डा, मटियाली, कांडाखाल, पौखाल और थलनदी जैसे क्षेत्रों में भी उनका जोरदार स्वागत हुआ।
कार्यक्रम में हेमंत द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड के चारधाम और अन्य दिव्य मंदिरों के विकास को लेकर मंदिर समिति पूरी तरह संकल्पबद्ध है। उन्होंने लोगों से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन करने का भी आह्वान किया।
थलनदी के बाद द्विवेदी अपने पैतृक गांव खोबरा पहुंचे, जहां वे कुल देवता की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर का दौरा करेंगे और फिर बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस अवसर पर कोटद्वार मेयर शैलेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, गौरक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र अंथवाल, नगर अध्यक्ष आशीष रावत समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।