उत्तराखंडचमोलीरुद्रप्रयाग

ज्योर्तिमठ में बीकेटीसी की समीक्षा बैठक, कई अहम प्रस्ताव पारित

ज्योर्तिमठ, 9 सितंबर:  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती की अध्यक्षता में यात्रा एवं कार्यालय व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक ज्योर्तिमठ स्थित बीकेटीसी कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक देर शाम तक चली, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। संचालन मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने किया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि ज्योतिर्मठ स्थित नृसिंह मंदिर कार्यालय, विश्राम गृह, संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय में बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। संस्कृत विद्यालय में छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण होगा। अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वीकृति के बाद ही अवकाश पर जाने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, ज्योतिर्मठ स्थित समिति की भू-संपत्तियों के सीमांकन हेतु विधि कार्यालय की स्थापना, अधिकारियों-कर्मचारियों को ई-ऑफिस का प्रशिक्षण, प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा बैठक, पुजारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने और शंकराचार्य गद्दी स्थल पर दान पात्र लगाने जैसे प्रस्ताव पारित हुए। साथ ही नृसिंह मंदिर, वासुदेव मंदिर और शंकराचार्य गद्दी स्थल में स्पीकर के माध्यम से विभिन्न भाषाओं में मंदिरों का महत्व बताने का निर्णय लिया गया।

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि संस्कृत विद्यालयों में स्मार्ट शिक्षा के तहत प्रोजेक्टर लगाए जाएंगे और समय-समय पर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भविष्य बदरी मंदिर में साइन बोर्ड, पूछताछ काउंटर और प्रसाद काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे।

बैठक में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, प्रधान सहायक संदीप कपरूवांण, अवर अभियंता गिरीश रावत, प्राचार्य डीपी थपलियाल, प्रधानाचार्य अरविन्द पंत, वरिष्ठ सहायक भूपेंद्र राणा, अमित देवराड़ी समेत सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button