बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने केदारनाथ हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत विक्रम रावत के परिजनों से की मुलाकात, दी सांत्वना

रुद्रप्रयाग : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने रविवार को केदारनाथ हैलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत हुए मंदिर समिति के कर्मचारी विक्रम रावत की अंत्येष्टि में भाग लिया। सोमवार को रांसी स्थित उनके पैतृक घाट पर दिवंगत विक्रम रावत को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।
अंत्येष्टि के अवसर पर बीकेटीसी के अधिकारी-कर्मचारी, परिजन, रिश्तेदार और क्षेत्रीय लोग भारी गमगीन माहौल में उपस्थित रहे। शोकाकुल परिजनों के बीच उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने पहुंचकर दिवंगत के माता-पिता, पत्नी एवं बच्चों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। साथ ही मंदिर समिति की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, प्रबंधक अनिल भट्ट, प्रकाश पुरोहित, नवीन सेमवाल, दीपक पंवार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।