उत्तराखंडदेहरादूनफीचर्ड

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में ‘ब्रैंड एड की अदालत’ का आयोजन, छात्रों ने दिखाई ब्रांडिंग की समझ और तर्कशक्ति

देहरादून/ सेलाकुई : डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बृहस्पतिवार को ‘ब्रैंड एड की अदालत’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक बाज़ार की चुनौती से रूबरू कराता है, जहाँ उन्होंने अपने ब्रांड की रणनीति को साबित करने के लिए विपक्षी टीमों के सवालों का जवाब दिया।

इस मौके पर छात्रों को 7 टीमों में बाँटा गया था, जहाँ एक टीम विपक्षी टीम की ब्रांडिंग, मार्केटिंग प्लान और उनके प्रस्तुतिकरण पर सवाल उठाती दिखी। वहीं दूसरी टीम ने इन सवालों और आरोपों का तर्क और उदाहरणों के साथ उत्तर दिया। यह पूरी प्रक्रिया कोर्टरूम जैसे माहौल में हुई, जिससे छात्रों को डिबेट, लॉजिक और पब्लिक स्पीकिंग का रियल अनुभव मिला।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख ब्रांड्स में त्राक्षा, ग्रेविक्स, शोर शोर ,स्टेपली ,वोकेशिया, क्विबिड , क्रीवेडा आदि शामिल रहे। प्रत्येक टीम ने अपनी बात को आंकड़ों, इनोवेटिव आइडियाज और स्मार्ट प्रेजेंटेशन के ज़रिए मजबूती से रखा। निर्णायकों और दर्शकों ने टीमों की तर्कशक्ति, विश्लेषणात्मक सोच और प्रस्तुति शैली के आधार पर उन्हें अंक दिए।

इस मौके पर डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्प्रो वाईस चांसलर डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को प्रोफेशनल वर्ल्ड के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने ब्रैंड एड की अदालत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक्टिविटी छात्रों को रियल मार्केट कंपटीशन जैसा अनुभव देती है।, इससे उनकी क्रिटिकल थिंकिंग, टीमवर्क और कम्युनिकेशन स्किल्स का विकास होता है। साथ ही छात्र सीखते हैं कि मार्केटिंग में केवल आइडिया ही नहीं, बल्कि उसे सही तरीके से पेश करना और आलोचनाओं का जवाब देना भी जरूरी है। इस मौके पर डायरेक्टर डॉ. सुरेश एयर , मार्केटिंग क्लब पैट्रांस डॉ. नेहा चौकसी एवम् डॉ. ईश्विंद्र व उनकी टीम , स्पेक्ट्रम क्लब के रिप्रेजेंटेटिव्स आदि उपस्थित रहे .
टीम शोर शॉट पहले , ग्रेविक्स दूसरे व त्राक्षा एवम् स्टीप्ली तीसरे स्थान पे रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button