Breaking News : केदारनाथ हेलीक्रैश: खराब मौसम बना हादसे का कारण, 6 श्रद्धालु सवार, राहत-बचाव कार्य जारी

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा मार्ग से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। सुबह लगभग 05:17 बजे आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जिसमें 6 श्रद्धालु सवार थे, केदारनाथ हेलीपैड से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर को आपातकालीन रूप से अन्य स्थान पर हार्ड लैंडिंग करनी पड़ी, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया।
घना कोहरा और तेज हवा बनी वजह
हादसे के वक्त क्षेत्र में घना कोहरा और तेज हवाएं चल रही थीं। इन कारणों से पायलट को विज़िबिलिटी में कठिनाई हुई, जिससे हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग नहीं हो सकी और हादसा हो गया।
सवार यात्रियों की जानकारी:
- राजवीर – पायलट
- विक्रम रावत – बीकेटीसी, निवासी रासी, ऊखीमठ
- विनोद
- तृष्टि सिंह
- राजकुमार
- श्रद्धा
- राशि – बालिका, उम्र 10 वर्ष
राहत एवं बचाव कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं। हालांकि, खराब मौसम राहत कार्य में भी बाधा बन रहा है। मौके पर घायलों की खोज और प्राथमिक उपचार का प्रयास किया जा रहा है।
हेलीकॉप्टर सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने केदारनाथ रूट पर हेलीकॉप्टर सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया है। अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।