
उत्तरकाशी, 17 अप्रैल 2025 : सिलक्यारा टनल के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम के बाद एक ओर जहां पूरा प्रदेश इस ऐतिहासिक पल पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है, वहीं इस बीच यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का मुद्दा उठाकर सियासी हलचल बढ़ा दी है।
विधायक का आरोप है कि उन्हें कार्यक्रम में उचित सम्मान और मंच पर स्थान नहीं दिया गया, जबकि वे संबंधित क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने इसे प्रशासनिक लापरवाही बताया और नाराज़गी जाहिर की।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने विधायक के आरोपों को भ्रामक करार देते हुए स्पष्ट किया है कि —
“विधायक संजय डोभाल को समुचित प्रोटोकॉल के अंतर्गत आमंत्रित किया गया था और मंच पर भी उन्हें स्थान दिया गया था। उनके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थीं।”
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि कुछ भ्रामक सूचनाएं सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे सरकारी कार्यक्रम की गरिमा को ठेस पहुंची है। ऐसे सभी मामलों में अब विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।