उत्तराखंड
BREAKING NEWS: थराली में आसमानी आफत का कहर, भारी बारिश से मची तबाही

थराली (चमोली): उत्तराखंड के थराली क्षेत्र में बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
विशेषकर थराली-देवाल मोटरमार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। थराली के रामलीला मैदान के समीप स्थित सिपाही गदेरे में भारी बारिश के चलते आया मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी चपेट में आकर दो वाहन—एक आल्टो कार और एक स्कॉर्पियो पूरी तरह से मलबे में दब गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मलबा इतनी तेजी से आया कि वाहन चालकों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। गनीमत रही कि समय रहते लोग वाहन से बाहर निकल पाए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।