उत्तराखंडदेहरादून

बिल लाओ इनाम पाओ: सीएम धामी ने निकाले मेगा लकी ड्रॉ, दो लोगों ने जीती इलेक्ट्रिक कार

देहरादून: उत्तराखंड में करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना के मेगा लकी ड्रॉ का आयोजन शुक्रवार को किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर विजेताओं के नामों की घोषणा की। इस मेगा ड्रॉ में कुल 1888 विजेता चुने गए, जिनमें नैनीताल जिले की सोनिया और टिहरी जिले के जसपाल रावत ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शिता और कर अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को हर खरीदारी पर बिल लेने के प्रति जागरूक करना है, जिससे राजस्व में पारदर्शिता आए और प्रदेश के विकास में हर नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

सीएम ने बताया कि इस योजना से न केवल आम जनता को इनाम का अवसर मिल रहा है, बल्कि जीएसटी चोरी पर भी लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि ईमानदार करदाताओं को प्रोत्साहन देना सरकार की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर राज्य कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक हजारों लोगों ने इस योजना में भाग लिया है और बड़ी संख्या में बिल अपलोड किए गए हैं। इस बार के मेगा ड्रॉ में शामिल प्रतिभागियों में से 1888 लोगों को विजेता चुना गया, जिनमें कार, स्कूटी, रेफ्रिजरेटर, एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, मोबाइल फोन सहित कई आकर्षक पुरस्कार शामिल हैं।

कार्यक्रम में बताया गया कि ‘बिल लाओ इनाम पाओ’ योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए राज्य कर विभाग जल्द ही इसके दूसरे चरण की शुरुआत करेगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस पहल से जुड़ सकें।

मुख्यमंत्री धामी ने सभी विजेताओं को बधाई दी और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे हर लेनदेन में बिल अवश्य लें और ईमानदारी से कर भुगतान कर उत्तराखंड के विकास में भागीदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button