Pauri:कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने पत्नी संग किया मतदान
पंचायत चुनाव में ‘मेरा गांव, मेरा बूथ’ की भावना को दिया संदेश

पौड़ी : उत्तराखंड में लोकतंत्र के इस महापर्व, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में पूरे उत्साह, शांति और पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न हो रहा है। इसी क्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत अपनी धर्मपत्नी डॉ. दीपा रावत के साथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौगांव स्थित अपने निर्धारित मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाई।(Pauri)

डॉ. रावत ने “मेरा गांव, मेरा बूथ” की भावना के साथ मतदान कर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में हर मत की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मतदान के उपरांत मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी है, जो ग्रामीण विकास और सुशासन की आधारशिला है। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि वे अपने गांव और क्षेत्र के विकास हेतु सक्षम और योग्य नेतृत्व का चुनाव करें।(Pauri)
डॉ. रावत ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के सफल संचालन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और प्रशासनिक तंत्र की सराहना की तथा कहा कि जागरूक जनता ही लोकतंत्र की असली ताकत है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतें गांवों को आत्मनिर्भर और विकासोन्मुख बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं, इसलिए हर नागरिक का मतदान में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। मतदाताओं ने मंत्री के साथ फोटो खिंचवाकर इस लोकतांत्रिक उत्सव को यादगार बना दिया।