
देहरादून। डोभालवाला क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए सोमवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास, न्यू कैंट रोड, देहरादून में जलसंस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। मंत्री जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-10 अंतर्गत इन्द्र विहार इलाके में पानी की किल्लत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को समस्या के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने पेयजल विभाग की अपर सचिव एवं मुख्य महाप्रबंधक से भी दूरभाष पर बातचीत की और क्षेत्र में पानी की स्थिति को देखते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने निर्देश दिया कि राज्य सेक्टर के तहत प्रस्तावित 1 करोड़ 88 लाख रुपये के आंगणन की स्वीकृति जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि पेयजल आपूर्ति को स्थायी रूप से बेहतर किया जा सके।
मंत्री जोशी ने साफ किया कि पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित विभाग को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।
बैठक में जलसंस्थान के ईई आशीष भट्ट, डोभालवाला क्षेत्र के पार्षद मोहन बहुगुणा, डॉ. एनएल अमोली, डॉ. एके श्रीवास्तव, हेमराज, मनोहर भंडारी समेत कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।