कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने गढ़ी कैंट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का किया निरीक्षण, समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य के निर्देश

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को गढ़ीकैंट क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्माण कार्य में जुटी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि काम तय समयसीमा में और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
मंत्री जोशी ने इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि धामी सरकार की सबसे बड़ी विशेषता यही है कि वह केवल परियोजनाओं का शिलान्यास ही नहीं करती, बल्कि उनका लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेशवासियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लगातार जनसुविधाओं को मजबूत कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह अत्याधुनिक सामुदायिक भवन गढ़ीकैंट क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन होगा। भवन का उपयोग विवाह समारोह, सामाजिक आयोजनों और अन्य सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए किया जा सकेगा। मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य पूरा होते ही यह भवन जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान एमडीडीए के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद गुप्ता, नीरा थापा, निर्मला भट्ट, मनोज क्षेत्री, प्रदीप शर्मा और सारिका प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।