
देहरादून।
रविवार को श्री गुरु राम राय (पी.जी.) कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय परिसर और उसके आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता के साथ -साथ महाविद्यालय में हरेला पर्व’ और ‘नमामि गंगे’ के अंतर्गत जो पेड़ लगाये गये उनकी गुड़ाई की गयी। इसके साथ इन पेड़ो में खाद भी डाली गयी। इस अभियान में सभी स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० मधु डी. सिंह ने स्वयंसेवियों को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों का अनुसरण करने का संदेश दिया।
एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारियों ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वयंसेवियों को संबोधित किया, जिससे स्वयंसेवी उत्साहित होकर अभियान में सक्रिय रहे। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा० अनुपम सैनी, डा० आनन्द सिंह राणा और डा० विवेक कुमार मौजूद रहे।