उत्तराखंड

काशीपुर में बहुउद्देशीय शिविर में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुनीं जनता की समस्याएं

काशीपुर:प्रदेश के कृषि, सैनिक कल्याण, ग्राम्य विकास और जनपद ऊधमसिंह नगर के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को काशीपुर विकासखण्ड सभागार में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में प्रतिभाग किया। मंत्री जोशी ने शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। शासन स्तर की शिकायतों को प्राथमिकता से निपटाने का आश्वासन भी उन्होंने दिया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का फोकस गरीब और कमजोर वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर है। उन्होंने कहा कि “जनता की सरकार, जनता के द्वार” के नारे को आत्मसात कर सरकार ग्रामीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्री जोशी ने बताया कि बीते तीन वर्षों में धामी सरकार ने 23 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास होगा, उनका लोकार्पण भी वही सरकार करे।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन

शिविर का आयोजन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जनसंख्या में जागरूकता और योजनाओं का संतृप्तिकरण सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, राजस्व, बाल विकास, विद्युत, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वास्थ्य, लघु सिंचाई, पेयजल समेत कई विभागों ने स्टॉल लगाए।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। महिला सशक्तिकरण की दिशा में बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को “महालक्ष्मी किट” का वितरण मंत्री गणेश जोशी के हाथों कराया गया।

लाभार्थियों को मिला सीधा लाभ

शिविर के दौरान 95 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया। साथ ही कुल 26 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकतर का मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, मेयर दीपक बाली, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा जोशी, अमित नारंग, गुरतार सिंह, अर्जुन सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button