उत्तराखंडहरिद्वार

हरिद्वार: हाईवे पर भयावह हादसा, जेनरेटर से टकराकर पलटी कार; युवा खिलाड़ी सहित तीन की मौत

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में प्रेमनगर आश्रम चौक फ्लाईओवर पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मरम्मत कार्य के दौरान हाईवे पर रखे जेनरेटर से तेज रफ्तार कार टकराकर पलट गई। हादसे में 20 वर्षीय वॉलीबाल खिलाड़ी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे फ्लाईओवर पर मरम्मत का कार्य चल रहा था। इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार जेनरेटर से जोरदार भिड़ंत के बाद पलटते हुए काफी दूर तक घिसटती चली गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

घटना में कार सवार अर्पित सैनी (20) निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना पथरी—जो वॉलीबाल खिलाड़ी भी था—और मरम्मत कार्य में लगे मजदूर राजू राय (25) निवासी पश्चिम बंगाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

दूसरे मजदूर अनाद सिंह निवासी पश्चिम बंगाल और कार में सवार रहमान निवासी ग्राम अलीपुर (बहादराबाद) को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह अनाद सिंह की भी मौत हो गई, जबकि रहमान का जौलीग्रांट अस्पताल में उपचार जारी है।

सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button