जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मुठभेड़, एक जवान शहीद, तलाशी अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा, चटरू इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। सूत्रों के आधार पर, जब सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा, तो छिपे हुए आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सेना ने मोर्चा संभाला और तीन से चार आतंकियों को घेरे में ले लिया।
इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है, जिनकी पहचान महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोला तहसील के करानाडी गांव निवासी सिपाही गायकवाड़ संदीप पांडुरंग के रूप में हुई है। अन्य घायल सैनिकों का इलाज उधमपुर के सेना अस्पताल में किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ये आतंकी हाल ही में कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र से किश्तवाड़ में घुसे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी इलाके में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया था।
फिलहाल क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज़ कर दिया गया है और सुरक्षाबलों की टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।