
चमोली: जनपद चमोली के पीपलकोटी क्षेत्र में स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी (THDC) जल विद्युत परियोजना में मंगलवार को एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। शिफ्ट चेंज के दौरान टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे परियोजना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के समय टनल के भीतर करीब 100 मजदूर मौजूद थे। इस हादसे में लगभग 60 मजदूरों के घायल होने की सूचना है। टक्कर इतनी तेज थी कि कई मजदूर ट्रेन के भीतर और आसपास गिरकर घायल हो गए।
घायलों का इलाज जारी
हादसे के बाद घायलों को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
-
42 घायल मजदूरों को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
-
वहीं 17 घायल मजदूरों का उपचार विवेकानंद अस्पताल, पीपलकोटी में चल रहा है।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार अधिकांश घायलों को हाथ-पैर, सिर और पीठ में चोटें आई हैं, हालांकि फिलहाल किसी की हालत गंभीर बताए जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
दुर्घटना की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधन, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया गया और टनल के भीतर फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
प्रशासन द्वारा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर शिफ्ट चेंज के दौरान समन्वय की कमी और तकनीकी चूक की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद निर्माणाधीन परियोजना में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों और श्रमिक संगठनों ने परियोजना प्रबंधन से टनल के भीतर सुरक्षा मानकों को और सख्त करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
प्रशासन ने कहा है कि हादसे की पूरी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी और यदि लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।