
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले की नीती घाटी में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना झेलम और भापकुंड गांव के बीच हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और नदी किनारे जा पहुंची।
हादसे में कार सवार दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान अंकुश चौहान उर्फ सागर चौहान (32) पुत्र कुशल सिंह चौहान, निवासी ग्राम डूगरा, पो.सल्लूड और प्रदीप नेगी (33) पुत्र बच्चन सिंह, निवासी न्यू रविग्राम, ज्योतिर्मठ के रूप में हुई है।
अंकुश वर्तमान में टिम्मरसैंण में जेई सिविल के पद पर कार्यरत थे। दोनों किसी मंदिर निर्माण कार्य की साइट विजिट कर लौट रहे थे, लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान उनकी कार खाई में गिरी मिली और दोनों के शव घटनास्थल पर ही बरामद किए गए। इस हादसे की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।