चमोली : सुरक्षा चिंताओं के कारण फूलों की घाटी में प्रवेश स्थगित

चमोली : सुरक्षा कारणों को देखते हुए वन विभाग द्वारा बुधवार को फूलों की घाटी में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। इससे पहले मंगलवार को विभाग की बचाव टीम ने स्थानीय गाइडों के सहयोग से करीब 150 सैलानियों को सुरक्षित निकाला था।
नंदादेवी नेशनल पार्क के उप निदेशक तरुण एस ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में पर्यटकों का आना-जाना पूर्णतः बंद रखा गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को घाटी को पुनः पर्यटकों के लिए खोलने संबंधी निर्णय सभी सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के उपरांत लिया जाएगा।
पिछले दिन वन विभाग की विशेष टीम ने अनुभवी स्थानीय गाइडों के सहयोग से फंसे हुए सैलानियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का सफल अभियान चलाया था। यह बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संपन्न किया गया।
प्रशासन द्वारा मौसमी दशाओं और भौगोलिक परिस्थितियों का आकलन करने के बाद ही पर्यटन गतिविधियों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया जाएगा। सैलानियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।