चमोली : गाय को बचाने के दौरान एनडीआरएफ जवान की डूबने से मृत्यु, पिंडर नदी में हुआ हादसा

चमोली – चमोली जिले में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी है। पिंडर नदी के बीच टापू में फंसी गाय को बचाने के दौरान राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 30 वर्षीय जवान सुरेंद्र की डूबने से मौत हो गई।
कोठी गांव के पास पिंडर नदी में एक गाय पिछले दस दिनों से एक टापू में फंसी हुई थी। इससे पहले गाय को निकालने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम भेजी गई थी, लेकिन वे असफल होकर वापस लौट गई थी। राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) द्वारा मना करने के बावजूद भी मंगलवार सुबह एनडीआरएफ की एक टीम गाय को बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
बताया गया है कि रस्सी के सहारे जवान सुरेंद्र गाय को निकालने के लिए नदी में उतरा। हालांकि, तेज धारा और संतुलन बिगड़ने के कारण वह नदी में डूब गया। मौके पर मौजूद उनके साथियों ने तत्काल उन्हें पानी से निकाला और थराली अस्पताल पहुंचाया।
थराली अस्पताल के चिकित्साधिकारी डॉ. रुद्र ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुरेंद्र की मृत्यु हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।