स्पोर्ट्स
चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बना भारत, फाइनल में न्यूजीलैंड को किया ढेर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत ने जीत लिया है. दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के जख्मों पर नमक छिड़क दिया. ये नमक भी एक बार नहीं बल्कि तीन-तीन बार छिड़का गया है.
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर पाकिस्तान को तीन दर्द दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे टीम इंडिया ने पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड और वहां के उन पूर्व क्रिकेटरों को जवाब दिया है जो लगातार उसके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.