चारधाम यात्रा 2025: पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख के पार, केदारनाथ के लिए सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन

देहरादून: इस साल चारधाम यात्रा को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा शुरू होने से पहले ही ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख पार कर चुका है। इसमें सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
ऑफलाइन पंजीकरण की भी सुविधा
यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे, ताकि जिन श्रद्धालुओं ने पहले से रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी यात्रा में शामिल हो सकें। धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे। 2 मई: केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 4 मई:बदरीनाथ धाम** के कपाट दर्शन के लिए खुलेंगे।
पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी, और महज 10 दिनों के भीतर ही रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कर लिया है। प्रशासन तीर्थयात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर रहा है।