शिक्षा
डीएनए लैब्स में ये निशुल्क कोर्सेज करिए और पाइए जॉब, ऐसे लें दाखिला
डीएनए लैब्स जो कि पहली बार गवर्नमेंट अप्रूव्ड, निशुल्क कोर्सेज करवाने जा रहे हैं। यानी आपको भी यदि मेडिकल सम्बन्धी कोर्स करना है लेकिन आर्थिक स्थिति सही नही है। आपकी बारहवीं और बीएससी साइंस में हुई है तो कोर्स से लेकर जॉब तक के लिए निश्चिन्त हो जाईये। यहां तक कि जब जॉब ऑफर आपके हाथों में होगा तो ही सरकार की ओर से फंडिंग होगी। जानिए डीएनए लैब्स के डिप्टी डायरेक्टर दिव्य प्रकाश से ,कि क्या कुछ है डीएनए लैब्स की खासियत और कैसे ले सकते है आप इनके निशुल्क कोर्सेज में दाखिला।