
देहरादून / पटना: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अक्टूबर को बिहार में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं मोतिहारी जिले के कल्याणपुर और हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित की जाएंगी।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जिन प्रमुख नेताओं को प्रचार की जिम्मेदारी दी है, उनमें मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हैं। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) सहित कई बड़े फैसलों के लिए चर्चित रहे सीएम धामी पहले भी बिहार के गोरियाकोठी, वारसलीगंज और सिवान जैसे क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं। इन सभाओं में उन्हें सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
अब 30 अक्टूबर को एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी बिहार में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के कार्यक्रम विभाग संयोजक सुशील चौधरी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार—मुख्यमंत्री धामी पूर्वाह्न 11:15 बजे पटना हवाई अड्डे से निजी विमान द्वारा कल्याणपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:05 बजे महात्मा गांधी मिडिल स्कूल ग्राउंड, कल्याणपुर में पहली जनसभा में भाग लेंगे। इसके बाद अपराह्न 1:55 बजे महावीर रामेश्वर इंटर कॉलेज, सोनवर्षा (हरसिद्धि) में आयोजित दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।