
अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के तहत बच्चों को जागरूक किया
देहरादन।
रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, समर्पण संस्थान, मैक संस्था द्वारा समर्पण खुला बाल आश्रय गृह के परिसर में “संकल्प नशा मुक्त देवभूमि योजना” के तहत “अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” मनाया गया। देहरादून व पूरे उत्तराखंड मे जिस प्रकार से बच्चे नशे के चंगुल मे फसते जा रहे हैं। उसको लेकर हम सब को अभी से इस समस्या का समाधान ढूंढना होगा।
आज “अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस” के तहत खुला बाल आश्रय ग्रह मे बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। बच्चों से नशे के दुष्प्रभाव को लेकर बच्चों से बातचीत की गई जिसमे बच्चों द्वारा बताया गया कि हमारे क्षेत्र में प्रत्येक घर में नशा होता है जिसमे बोहत सारे बच्चे भी है जो नशे के आदी हो चुके हैं।
विभिन्न संस्थाओं से आये सदसयों ने बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गयी। इस दौरान बच्चों ने नशे से सम्बन्धित अनेक प्रकार के सवाल भी किये।
जिसके बाद बच्चों से नशा ना करने की अपील की गई। और अगर कोई बच्चा नशे के चंगुल मे फस जाता है तो उनको किस प्रकार से कहा पर सम्पर्क करना है बताया गया।
सभी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए बच्चों द्वारा ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा नशे के लिए पोस्टर वह स्लोगन बनाए गए।
इसके बाद सभी बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव को लेकर बच्चों को एनीमेटेड मूवी भी दिखाई गई।
जिससे बच्चों ने बहुत ही अच्छे से जाना की नशा किस प्रकार परिवार और जिंदगी दोनो को बर्बाद कर देता है।
इस अवसर पर मैक संस्था से जहांगीर आलम, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा, गीता ममगईं, जिला विधिक प्राधिकरण से शमीना, मीनाक्षी गोस्वामी आदि मौजूद रहे ।