उत्तराखंड
अम्बीवाला में चौपाल लगा सुनी समस्याएं

देहरादून ।शासन के निर्देश के क्रम में कि अधिकारी स्वयं जाकर जनता की समस्या सुने और निस्तारण सुनिश्चित कराये ,तदक्रम अम्बीवाला ग्राम में आज चौपाल के तहत समस्या और सुझाव सुनते हुए, जिसमे नाली, सफाई आदि प्रमुख रहे। आवास , पैमाईश तथा नालियों का अतिक्रमण तथा पानी की गुणवत्ता के बारे में लोगो ने शिकायत की तथा सुझाव दिए गए। वेलनेस सेंटर की भी मांग की गई।