
Cloud Burst देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बादल फटने से आई विनाशकारी बाढ़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ितों की शीघ्र कुशलता की कामना की है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी धराली में आई इस भीषण आपदा पर गहरा दुःख प्रकट किया है। गृहमंत्री शाह ने इस आपदा में हुई जन-धन की भारी हानि पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति जताई है। उन्होंने आपदा में मारे गए लोगों के परिवारजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों की जल्द स्वस्थता की प्रार्थना की है।
दोनों केंद्रीय नेताओं ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया है कि केंद्र सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली है और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से दी गई यह संवेदना इस कठिन घड़ी में उत्तराखंड की जनता के लिए बड़ा सहारा है और यह दर्शाता है कि पूरा देश इस आपदा से निपटने के लिए राज्य के साथ खड़ा है।