
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग को राज्य में बढ़ रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पौड़ी जिले के डीएफओ को तत्काल प्रभाव से हटाने और प्रभावित लोगों को तुरंत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं।
सीएम ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में जंगली जानवरों की गतिविधि अधिक है, वहां स्कूली बच्चों के लिए एस्कॉर्ट व्यवस्था लागू की जाए, ताकि उनकी आवाजाही सुरक्षित रहे।
सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को समाप्त करने के लिए वन विभाग के साथ-साथ शासन और प्रशासन को भी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि वन विभाग दो सप्ताह के भीतर प्रभावित परिवारों की आजीविका सुधारने के लिए नीति तैयार करे।