उत्तराखंडराजनीति

CM धामी विश्व जल दिवस के मौके पर एक हजार ऐसे गांवों की घोषणा करेंगे जिनमें शत-प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध हो रहे है

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर को नल से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चल रहे जल जीवन मिशन के तहत अब गांवों को इससे आच्छादित घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। विश्व जल दिवस पर 24 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक हजार ऐसे गांवों की घोषणा करेंगे, जिनमें शत-प्रतिशत घरों को नल से जल उपलब्ध हो रहा है।

सचिव पेयजल नितेश कुमार झा ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मिशन में अभी तक 2546 गांवों में प्रत्येक घर को नल से जोड़ा जा चुका है। अब मिशन के चार कंपोनेंट की कसौटी पर परखते हुए इनका सत्यापन चल रहा है। 24 मार्च से पहले एक हजार गांवों में यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अभी हर घर जल वाले 65 गांव चिह्नित किए जा चुके हैं।

जल जीवन मिशन के चार कंपोनेंट में हर घर में जल संयोजन, प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी की आपूर्ति रोजाना जलापूर्ति व उच्च गुणवत्तायुक्त जल शामिल हैं। इन चारों के पूर्ण होने पर ही किसी गांव को हर घर जल से आच्छादित माना जाता है। इन्हीं कंपोनेंट के आधार पर जिलाधिकारियों के माध्यम से सत्यापन का कार्य चल रहा है।

सचिव पेयजल नितेश झा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों की भांति शहरी क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूल-कालेजों और आंगनबाड़ी केंद्रों को जल जीवन मिशन के तहत जल संयोजन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 30 अप्रैल की कट आफ डेट रखी गई है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 15 मार्च तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।

16337 योजनाओं की डीपीआर अनुमोदित, 9771 योजनाएं पूर्ण 80 प्रतिशत घरों में दिए गए पेयजल कनेक्शन, तीन जिलों में 90 से 100 प्रतिशत 15029 गांवों में जल एवं स्वच्छता कमेटी बनाने का लक्ष्य, अब तक 15024 गांवों में बनी 19249 स्कूलों में से 19118 में जलापूर्ति की गई सुनिश्चित 16473 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 16407 में दिए गए जल संयोजन 27 प्रयोगशालाएं पानी की जांच के लिए की गई स्थापित

अपर मुख्य सचिव ने शहरी क्षेत्रों में नालियों से गुजर रही पुरानी पाइपलाइनों में लीकेज की समस्या को देखते हुए इसकी जांच कराने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने जल संस्थान और पेयजल निगम को निर्देशित किया। बैठक में सचिव पेयजल नितेश कुमार झा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे, जबकि जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button