उत्तराखंड
डोईवाला कोतवाली का सीओ ने किया अर्द्ध-वार्षिक निरीक्षण

डोईवाला कोतवाली का अर्ध वार्षिक निरीक्षण सीओ अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें माल खाना, रजिस्टर व हथियारों की जांच की गई।
इस दौरान सीओ अनिल कुमार ने बताया कि थानों का अर्धवार्षिक निरीक्षण एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसमें पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है। ताकि थाने की कार्यप्रणाली में तेजी लाई जा सके। साथ ही हथियारों की भी जांच की जा सके। परीक्षण के दौरान थाना कर्मचारियों ने भी सीओ के सामने अपनी समस्याएं रखी। जिसके लिए सीओ अनिल कुमार द्वारा समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। वहीं सीओ द्वारा आमजन से कोविड गाइडलाइन का सही तरह से पालन किये जाने की भी अपील की। इस दौरान डोईवाला कोतवाल परवीन कोश्यारी व एसएसआई विक्रम राज पंवार भी मौजूद रहे।
बाईट – अनिल कुमार शर्मा- सीओ