INDIA
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 33.50 रुपये सस्ता, घरेलू गैस के दाम जस के तस

हैदराबाद: अगस्त माह की शुरुआत में ही सरकारी तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को राहत दी है। हर महीने की तरह इस बार भी कंपनियों ने 1 अगस्त को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम अपडेट किए हैं।
शुक्रवार सुबह जारी नई दरों के अनुसार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 33.50 रुपये की कटौती की गई है।
नई दरें आज से लागू हो गई हैं। हालांकि घरेलू 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और वे पहले की तरह ही बरकरार हैं।
उल्लेखनीय है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में आखिरी बार 8 अप्रैल को संशोधन किया गया था, जिसके बाद से वे स्थिर बने हुए हैं।