दिलजीत दोसांझ की ‘बॉर्डर 2’ पर संकट, एफडब्ल्यूआईसीई ने गृह मंत्री को लिखा पत्र, शूटिंग की अनुमति रद्द करने की मांग

मुंबई: अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। जहां एक ओर उनकी हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद चल रहा है, वहीं अब उनकी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ भी विवादों के घेरे में आ गई है।
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने इस मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए फिल्म की शूटिंग की अनुमति को तत्काल रद्द करने की मांग की है।
एफडब्ल्यूआईसीईका कहना है कि दिलजीत दोसांझ को पहले ही संगठन द्वारा आधिकारिक रूप से बॉयकॉट किया जा चुका है। ऐसे में उन्हें देश की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जगहों पर शूटिंग की इजाजत देना देश की राष्ट्रीय भावना के खिलाफ है।
संगठन ने अपने पत्र में कहा है कि ‘बॉर्डर 2’ जैसे देशभक्ति पर आधारित प्रोजेक्ट में उन लोगों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए, जिन पर देश विरोधी भावना का आरोप है या जिनके आचरण को लेकर विवाद रहे हैं।
एफडब्ल्यूआईसीई की यह मांग अब फिल्म से जुड़े निर्माताओं और अधिकारियों के लिए एक नई चुनौती बनकर सामने आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि गृह मंत्रालय इस मामले में क्या निर्णय लेता है और क्या फिल्म की शूटिंग की अनुमति वापस ली जाती है।विवाद के कारण दिलजीत दोसांझ की फिल्मों पर लगातार सवाल उठते जा रहे हैं, जिससे उनका फिल्मी करियर भी प्रभावित हो सकता है।