उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: प्रेमनगर पहुंचे CM धामी, GST बचत उत्सव में किया संवाद

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रेमनगर में आयोजित ‘GST बचत उत्सव’ कार्यक्रम में पहुंचे। यह आयोजन देशभर में जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर जनजागरूकता फैलाने और आम जनता को इसके प्रत्यक्ष लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यापारियों से मुलाकात कर नए GST स्लैब पर फीडबैक लिया और उनसे आग्रह किया कि वे घटे हुए टैक्स का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आवश्यक उत्पादों और सेवाओं पर कर दरों में कमी कर आम लोगों को सीधी राहत दी है।

CM ने की स्वदेशी अपनाने की अपील

धामी ने जनता से स्वदेशी एवं स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से कुटीर उद्योग और छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम अपने स्थानीय उत्पादों को अपनाएंगे, तभी ग्रामीण और शहरी उद्यमी सशक्त होंगे और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प गति पकड़ेगा।

जनता का उत्साह और आभार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी, महिलाएं, युवा और वरिष्ठजन उपस्थित रहे। लोगों ने GST दरों में मिली छूट को “डबल इंजन सरकार का उपहार” बताते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। नागरिकों का कहना था कि इससे घरेलू बजट पर बोझ कम हुआ है और हर वर्ग को वास्तविक राहत मिली है।

भरोसेमंद जोड़ी

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी की जोड़ी को भरोसेमंद बताते हुए कहा कि इस नेतृत्व ने जनता को विकास, सुरक्षा और आर्थिक स्थिरता के मार्ग पर आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button