देहरादून: नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड में दून पुलिस, एक महिला सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखंड को “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस ने नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला अभियुक्ता सहित पांच लोगों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 5 पेटी अंग्रेजी व देसी शराब तथा 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में लगातार गश्त और चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में दो प्रमुख थाना क्षेत्रों में सफल कार्रवाई की गई है।
ऋषिकेश पुलिस ने 19-20 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 60 वर्षीय लाल बहादुर साहनी (निवासी चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश), 33 वर्षीय मोहित मेहरा (निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला) और 38 वर्षीय निशांत (मूल निवासी कादरपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके कब्जे से 24 हाफ इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, 48 क्वार्टर रॉयल स्टैग व्हिस्की और 71 टेट्रा पैक देसी शराब माल्टा बरामद की है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दो अलग घटनाओं में कार्रवाई की। पहली घटना में 19 अगस्त को सपेरा बस्ती आकाशवाणी हरिद्वार रोड के पास चेकिंग के दौरान 40 वर्षीय महिला परमेशा (पत्नी देशराज, निवासी सवेरा बस्ती) को 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना में 9 अगस्त को जोगीवाला चौक के पास से 32 वर्षीय अमित कुमार (पुत्र दिनेश लाल, निवासी केवर्स गांव पौड़ी, हाल पता मोहकमपुर) को 56 टेट्रा पैक देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत की गई है और दिखाती है कि पुलिस नशा तस्करी के विरुद्ध गंभीर है। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित कानूनों के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।