देहरादून

देहरादून: दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार

देहरादून:मुख्यमंत्री की प्रेरणा से दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बसंल ने ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता एवं त्यूनी में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में अब मरीजों की सुविधा के लिए पंजीकरण और दवा वितरण के लिए अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है। प्रीफैब्रिकेटेड कक्ष के लिए तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और इसी सप्ताह कार्य शुरू हो जाएगा। यहां मरीजों की भर्ती और डिस्चार्ज का समय भी पंजिका में दर्ज किया जा रहा है। दंत विभाग की आरबीजी मशीन की मरम्मत पूरी हो चुकी है और यह अब कार्यशील है।

चकराता स्वास्थ्य केंद्र को आधुनिक बनाने के लिए 15 लाख रुपये की लागत से एक महिंद्रा बोलेरो नियो एम्बुलेंस (बीएस-6 मॉडल) खरीदी गई है, जिसकी वास्तविक लागत 12.56 लाख रुपये है। प्रसव कक्ष के लिए 1.40 लाख रुपये की डिलीवरी टेबल और 60,000 रुपये की एलईडी फोकस लाइट के कार्यादेश जारी किए गए हैं। भवन की विद्युत रिवायरिंग के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी में भी उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। यहां डेड बॉडी डीप फ्रीजर की व्यवस्था की गई है और 500 एमए की एक्स-रे मशीन की खरीदारी की प्रक्रिया चल रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अब यहां रेडियोलॉजिस्ट महीने में दो दिन सेवाएं दे रहे हैं। त्यूनी को टाइप बी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है।

त्यूनी स्वास्थ्य केंद्र के लिए नई अल्ट्रासाउंड मशीन जैम पोर्टल के माध्यम से खरीदी गई है और इसका कार्यादेश जारी कर दिया गया है। यहां 15 रूम हीटर, 5 इलेक्ट्रिक केतली और 5 बेंच उपलब्ध कराए गए हैं। शैय्याओं का रंग-रोगन और टाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। शौचालय, डिलीवरी और पीएनसी कक्ष का विस्तार कार्य भी प्रगति पर है। दोनों केंद्रों में सेविका और स्वच्छक की तैनाती भी कर दी गई है।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान सहित संबंधित अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित रहे। यह पहल दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button