उत्तराखंडदेहरादून

गणेश जोशी ने मेधावी छात्रों को दी छात्रवृत्ति, बोले – शिक्षा ही सफलता की असली कुंजी

देहरादून। राज्य के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को राजकीय इंटर कॉलेज डोभालवाला में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह में मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। यह आयोजन मंत्री गणेश जोशी द्वारा उनके पिता स्वर्गीय श्याम दत्त जोशी की पुण्य स्मृति में किया गया था।

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्व. श्याम दत्त जोशी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जिसने कार्यक्रम में भावनात्मक ऊर्जा भर दी।

कैबिनेट मंत्री ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में टॉप करने वाले सात मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा को जीवन की सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा, “जब विद्यार्थी मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ आगे बढ़ते हैं, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।”

मंत्री जोशी ने कहा कि यह पहल उनके पिता के प्रति सम्मान और समाज के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने स्कूली जीवन के अनुभव भी साझा किए और उन्हें अपनी जड़ों से जुड़े रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में मंत्री ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र के किसी भी स्कूल में बच्चे ज़मीन पर नहीं बैठते हैं और सभी को कुर्सी-मेज़ की सुविधा मिल चुकी है।

उन्होंने भविष्य में स्कूल को और बेहतर बनाने के लिए कई घोषणाएं भी कीं, जिनमें सभागार को वातानुकूलित करना, विज्ञान प्रयोगशाला और बास्केटबॉल कोर्ट बनवाना शामिल है।

इस मौके पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, पार्षद मोहन बहुगुणा समेत कई जनप्रतिनिधि, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:
कक्षा 10वीं से — शिवा (78.06%), अभिनव चमोली (68.20%), दिनेश (66.20%), अनन्या पाल (60.06%), प्रियांशु (60.02%)
कक्षा 12वीं से — वंदना (66.02%), कपिल (62.06%)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button