
देहरादून: उत्तराखंड शासन ने पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट के.एन. तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तिवारी को अग्रिम आदेशों तक आयुक्त ग्राम्य विकास कार्यालय, पौड़ी से संबद्ध किया गया है।

UKSSSC की ओर से कार्मिक विभाग को भेजे गए पत्र में स्नातक स्तरीय परीक्षा (21 सितंबर 2025) के दौरान हरिद्वार के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र (कोड-1302) पर गंभीर लापरवाही की शिकायत की गई थी। परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी द्वारा प्रश्नपत्र के 12 प्रश्न मोबाइल से बाहर भेजे गए। आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की निगरानी सही तरीके से नहीं हुई, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल उठे और विभिन्न संगठन आंदोलनरत हो गए।

तिवारी उस परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात थे। आयोग ने प्रथम दृष्टया उन्हें अपने कार्यों के प्रति लापरवाह और असंवेदनशील पाया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
निलंबन की अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। हालांकि, इसके लिए उन्हें यह प्रमाणित करना होगा कि वह किसी अन्य सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं।