पंचायत चुनाव से पहले अवैध शराब तस्करी रोकने में देहरादून पुलिस को मिली सफलता

देहरादून : पुलिस ने आगामी पंचायत चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब वितरित करने की साजिश को नाकाम कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना सेलाकुई की पुलिस टीम ने 21 जुलाई 2025 को रूटीन चेकिंग के दौरान दो अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए कुल 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा।
पहली कार्रवाई में लेबर चौक के पास सफेद रंग की सुजुकी ब्रेजा कार से 39 वर्षीय विशाल रावत को 10 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी कार्रवाई में पुरानी पुलिस चौकी के पास 27 वर्षीय शिवम कश्यप को स्कूटी से 2 पेटी शराब के साथ पकड़ा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी के तहत सेलाकुई पुलिस द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था।
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पंचायत चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इस शराब का उपयोग करने वाले थे। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इस कार्रवाई से चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने में मदद मिलेगी और मतदाताओं को अवैध रूप से प्रभावित करने की कोशिशों पर रोक लगेगी।