उत्तराखंड

देहरादून:   परिवहन विभाग देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया

देहरादून:   परिवहन विभाग , देहरादून द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों के अन्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता हेतु नागरिकों को फस्र्ट रिस्पोन्डर के रूप में प्रशिक्षित करने हेतु शहर में विभिन्न संस्थानों में सिनर्जी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के सहयोग से फस्र्ट रिस्स्पोंडर (Live Workshop On Basic Life support )प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में परिवहन विभाग, देहरादून द्वारा सहसपुर देहरादून में स्थित जिज्ञासा यूनिवर्सिटी में दिनांक 28-08-2025 को फस्र्ट रिस्पोन्डर ट्रेनिंग(Live Workshop On Basic Life support) व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना होने पर नागरिकांें को संवेदनशील बनाना व फस्र्ट रिस्पोन्डर के रूप में दुर्घटना पीड़ितों की सहायता हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिया जाना था जिससे कि दुर्घटना होने पर पीडितों की गोल्डन आवर के अन्तर्गत जान समय से बचायी जा सके।

देहरादून
कार्यक्रम का शुभारम्भ संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में जिज्ञासा विश्वविद्यालय के लगभग 218 विधार्थियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में जिसमें परिवहन विभाग से श्री पंकज श्रीवास्तव, एआरटीओ(प्रवर्तन) देहरादून एवं परिवहन उप निरीक्षक, सहायक निरीक्षक एवं परिवहन आरक्षी उपस्थित रहे। सिनर्जी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के चिकित्सक डाॅ0 उज्जवल दसपाल,( Consultant Deptt. Of Anesthesia and Critical care) एवं हाॅस्पिटल का स्टाफ व एसडीआरफ की टीम, विश्वविद्यालय के डीन प्रो0 डाॅ0 अजय जोशी व अन्य स्टाॅफ भी उपस्थित रहे। मंच संचालन सुश्री अनुराधा पन्त, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून द्वारा किया गया।
विशेषज्ञ डाॅ0 उज्जवल दसपाल द्वारा दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति को प्राथमिक उपचार, सी0पी0आर0 दिये जाने आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया व व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही एस0डी0आर0एफ0 की टीम द्वारा दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति को सहायता दिये जाने एवं सहायत देते समय बरते जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया। इस अवसर पर डाॅ0 अनीता चमोला, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन एंव सड़क सुरक्षा) देहरादून संभाग द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को फस्र्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग का व्यावहारिक प्रयोग करने, अन्य लोगों को भी जागरूक करने, नेक राहगीर बनने की अपील की गयी जिससे कि दुर्घटना में मृत्यु दर को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए नियमों की पालन की भी अपील की गयी जिससे कि दुर्घटनाओं पर रोक लगे। अभी तक इस वर्ष 410 प्रतिभागियों को फस्ट रिस्पोंण्डर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है

देहरादून
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सिनर्जी मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल एवं परिवहन विभाग की ओर से बैग, स्टील वाटर बोतल, फस्र्ट एड किट एवं फस्र्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग प्रमाण पत्र दिये गये।
उपस्थित प्रतिभागियों के मध्य सड़क सुरक्षा क्विज प्रतियोगिता, सड़क सुरक्षा विषय पर फोटोग्राफी एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विजेताआंे के नाम:
पोस्टर प्रतियोगिता – विवेकानंद(प्रथम), रौनक(द्वितीय) एवं अलीमा(तृतीया)
फोटोग्राफी प्रतियोगिता- हर्ष(प्रथम), विशा एवं अंजली(द्वितीय) एवं अमसे एवं सालचुन(तृतीय)
क्विज – प्रतीक, आशी, शिवम एवं उत्सव

देहरादून:   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button