देहरादून
स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए समस्त स्पीड ब्रेकरों को कल देर रात उखाड़ दिया गया है, वंही जिलाधिकारी देहरादून / CEO स्मार्ट सिटी सवीन बंसल ने स्मार्ट सिटी के EE अधिशासी अभियंता को लापरवाही के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी के अभियंता के तरफ से यह सभी चूक हुई है !!