उत्तराखंडदेहरादून

UPL 2025: युवा स्टार युवराज सिर्फ 3 रन बनाकर आउट — शानदार शुरुआत के बीच तेज टक्कर

देहरादून, 27 सितंबर 2025: आज से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) 2025 के पुरुष वर्ग के मुकाबले शुरू हो गए। पहले मुकाबले में सीज़न-1 की विजेता ऊधमसिंह नगर और उपविजेता देहरादून वारियर्स आमने-सामने आईं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी देहरादून वारियर्स ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन का स्कोर खड़ा किया।

लीग के पिछले सीज़न की रन मशीन और ऊधमसिंह नगर की धुरी माने जाने वाले युवराज चौधरी इस बार देहरादून के लिए खेल रहे हैं। लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत उतनी शानदार नहीं रही — उन्होंने मात्र 3 रन बना कर कैच आउट होकर लौटना पड़ा।

देहरादून वारियर्स के मालिक शैलेंद्र भदौरिया ने कहा है कि टीम पिछले सात दिनों से तैयारी में लगी हुई थी और वे एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे।

इस सीज़न में UPL 2025 मुकाबले 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून में आयोजित होंगे। पुरुष वर्ग में आठ टीमें भाग ले रही हैं और विजेता टीम को 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button